VVS Laxman want to see more commitment from Rohit Sharma and Ajinkya Rahane | वनइंडिया हिंदी

2021-02-10 63

VVS Laxman expects batsmen Rohit Sharma and Ajinkya Rahane to learn from their mistakes and deliver the goods for Team India in the second Test against England at Chennai.VVS Laxman looked forward to a better performance from the two senior Mumbai batsmen in the second Test to be played at the same venue while reviewing India’s batting performance during a discussion on Star Sports.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है। चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया को दूसरी पारी 420 रन बनानें थे, लेकिन स्टार बल्लेबाजों की मौजूदगी में भी वह ऐसा करने में असफल रही। टीम इंडिया दूसरी पारी में 192 रनों पर ही आल आउट हो गई। टीम के दो अहम बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे मिलाकर भी मैच में 20 रन नहीं बना पाए। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण ने इन दोनों को बल्लेबाजों को और कमिटमेंट के साथ खेलने की सलाह दी है।

#VVSLaxman #RohitSharma #AjinkyaRahane